Platinum Industries IPO In Hindi |Apply करें या नहीं?
Platinum Industries IPO In Hindi:
ओपन होने बाद निवेश को उत्साह देखने को मिल रही है यह IPO बुक बिल्ट आईपीओ है ओर इसके इशु साइज 235.32 करोड़ है। यह कपंनी के द्वारा इसमें 1.38 करोड़ का शेयर्स फ्रेश इशू किये गए हैं। ओर IPO निवेश के लेकर 27 फरवरी से लेकर 29 फरवरी 2024 शाम 5 बजे तक खुला है यह कंपनी के IPO,के BSE, NSE इन दोनों एक्सचेंज पर लिस्टिंग यह तिथि मंगल वार के 5 mar को लिस्टिंग होगा।
Platinum Industries IPO In Hindi
Platinum Industries IPO Detail In Hindi
आईपीओ जरूरी तिथियां – FEB 27 से FEB 29, 2024
प्राइस बैंड – 162 से 171 प्रति शेयर
लोट साइज – 87 शेयर्स
फेस वैल्यू – 10 रूपए प्रति शेयर
टोटल इशू साइज – 13,761,225 शेयर्स
Platinum Industries IPO टाइमलाइन
Allotment तिथि : शुक्रवार 1 मार्च 2024
रिफंड तिथि : सोमवार 4 मार्च 2024
Demat में शेयर आने की तिथि : सोमवार 4 मार्च 2024
Listing : मंगलवार 5 मार्च 2024
UPI कट-ऑफ टाइम : 5 pm 29 फरवरी 2024
यह IPO के रिटेल निवेशकों कम से कम एक लोट apply कर सकते हैं इसमें 87 शेयर आएगा ओर
14877 रुपये निवेश करना होगा। इसमें अधिक तम 13 लोट जिसमें के 1131 शेयर आएगा ओर
193,401 रुपये निवेश करना होगा। तो आप इसमें कम से कम 14 लोट ओर अधिक 67 लोट आप apply कर सकते हैं।
Platinum Industries 2016 बनी यह लिमिटेड कंपनी है। और इसके काम PVC stabilizers बनाना है। यह कंपनी महाराष्ट्र के पालघर में स्तिथ है। कंपनी का प्रोडक्ट PVC पाइप,PVC फिटिंग्स,
PVC प्रोफाइल में इस्तेमाल होती है।
Platinum Industries IPO तो चलिए जानते हैं कि यह मार्केट कैप 939.22 करोड़ है ओर यह कंपनी का ROE 90 प्रतिशत ओर ROCE के तक़रीबन 56 प्रतिशत है अगर मैं ईपीएस की बात करें तो IPO के पहले 9 रूपये ओर IPO के बाद
8.31 रूपए है।
2021 प्रॉफिट 89.27 करोड़ | नेट प्रॉफिट – 4.82 करोड़
2022 प्रॉफिट 188 करोड़ | नेट प्रॉफिट – 17.75 करोड़
2023 प्रॉफिट 231 करोड़ | नेट प्रॉफिट – 37.58 करोड़
Platinum Industries IPO अप्लाई करें या नहीं?
अगर मैं इस IPO में निवेश की बात करे तो अभी तक ब्रोकर्स ने हरी झंडी दिखाई है। GMP के मुताबिक यह IPO तकरीबन 278 रुपये के आसपास list होता नजर आए हैं। यदि 62 प्रतिशत के list गेन अभी दिखाई दे रहे हैं लेकिन आपको GMP आखिर तक देखने हैं इसमें फेर बदल रहते हैं अगर कंपनी के पिछले साल के प्रॉफिट की बात करें तो उसमें ग्रोथ देखने को मिली है।
कंपनी ने स्तिथि ओर गम्प के आधार पर ओर IPO के कोई गुना भराव को देखते हुए हम यह बोल सकते हैं कि IPO पर निवेश करने के लिए सबसे
अच्छा है। आप अपने risk के अनुसार इसमें आप apply करने के बारे में सोच सकते हैं।
Disclaimer
इस पोस्ट पर जो भी लेख में बताया गया है कि यह केवल अपने शिक्षा के उद्देश्य से बताया गया है। हमारे पास जो भी IPO से जुड़े जानकारी थी। ओर हमें इस IPO के बारे में लगा वो हमने आपको बताया है। अगर आपको जो भी IPO पर निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विचार विमर्श जरूर करें।
0 Comments