पेटीएम क्या है और पेटीएम चलाने से क्या फायदा होता है?

पेटीएम क्या है और पेटीएम चलाने से क्या फायदा होता है?

Paytm chalaane se kya fayda hota hai

पेटीएम चलाने से क्या फायदा होता है? दोस्तों आज में आपको सबको पेटीएम क्या है  के बारे में आपको पुरी जानकारी देना चाहते हैं तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि Paytm एक digital Wallet System है Paytm Bank Payment भेजने का ओर प्राप्त करने के लिए आसान तरीका यह सुरक्षित है।


Paytm को 2010 सन् में only Online mobile recharge करने के लिए किया जाता था लेकिन 2013 सन् इसमें Online transaction का फीचर्स Add किया गया है Paytm app पर 2020 में बहुत सारे Features add करें। आज के समय में paytm app kya hai एक popular App बन चुकी है।

Paytm App को आप अपने घर बैठे कर आप अपने सभी use करके आप ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान कर सकते है। 


Paytm को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Paytm use करके अपनी दोस्तों ओर ग्राहकों के साथ Payment ले भी सकते हैं ओर भेज भी सकते है।


Paytm अब तक Bank हो गया है Paytm wallet पर पैसे रखने पर Bank की तरह Interest भी मिलता है। Paytm app Android, iOS, Windows उपलब्ध है।


आज आपको इसे पोस्ट पर आपको बताने वाला हूँ
Paytm क्या है ओर Paytm कैसे उपयोग करते हैं।

सरल शब्दों में कहे तो Paytm Wallet को हम E-wallets कहते हैं ओर यह एक app है आप सभी इसे app इस्तेमाल करके Online money transaction के लिए कर सकते हैं  ।


यह App Digital Payment सर्विस है जिसे फोन app या वेबसाइट दोनों के माध्यम से उपयोग किया जाता है यह online शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, बिजली बिल,रिचार्ज DTH, गैस बिल कोई भी सर्विसेज प्रदान करता है।


Paytm एक तरह से E Commerce Shopping वेबसाइट बन चुकी है आप सभी यह पर कम कीमत में आप किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। अगर आप Paytm से Shopping करते हैं तो आप सभी को instant cashback दिया जाएगा आप इन cashback को आप अगले खरीदारी में कर सकते हैं।


पेटीएम चलाने से क्या फायदा होता है?


Paytm Wallet से आप Online Recharge भी कर सकते हैं ओर साथ ही Prepaid Mobile Online Recharge कर सकते है। ओर आप सभी जैसे कि BSNL, Airtel, Jio,Vodafone ओर आप
Postpaid Mobile का Bills pay कर सकते हैं इसके अलावा भी आप DTH Recharge,गैस का बिल,  बिजली बिल, पानी का बिल भी Paytm wallet से pay कर सकते हैं।


Online Shopping - Paytm के द्वारा आप अपने लिए Online Shopping कर सकते हैं। इसके लिए
Paytm users के लिए Paytm के द्वारा भारी Discount दिया जाता है ओर आप Paytm से Shopping तो आपको cashback दिया जाता है।


Paytm App के द्वारा आप Ticket Booking कर सकते हैं जैसे Bus Ticket, Train Ticket, Flight Ticket ओर आप online booking आसानी से कर सकते हैं ओर आप movie का Ticket booking आसानी से कर सकते हैं


Paytm App डाउनलोड कैसे करे


आपको सबसे पहले Google Play Store ओर 

ios store download आसानी से कर सकते हैं Paytm App को 500M+ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है ओर इसके Google Play Store  पर इसके रेटिंग 4.6 की है । 


Paytm App download कैसे करते हैं -


आपको सबसे पहले Google Play Store जाए। 

आपको Search Box में Paytm लिखकर Search करें। 

Paytm को सबसे ऊपर सर्च रिजल्ट पर दिखाई देगा।

बस आपको Install बटन पर click करना है। 

Paytm App download शुरू हो जाएगा ओर आपको Install हो जाएगा। 


Paytm Account कैसे बनाये

Paytm app Install होने के बाद अपने फोन में open करके Signup पर click करें। आपको इसके बाद अपने फोन नंबर ओर पासवर्ड को enter करें ओर सबसे नीचे email id का ऑप्शन में email  डाल कर Proceed पर click करे। 


इसके बाद आपके फोन नंबर में OTP आएगा आपको 

OTP भरना है ओर आप Done पर click करें । 

नए पेज में अपने फोन नंबर, First Name, Last Name, date of birth, ओर Gender सेलेक्ट करके Confirm बटन पर click करे। 


आपके paytm बन चुकी है note - paytm use करने के लिए आपके पास Credit Card या Debit ओर  Net Banking होना जरूरी है आप तभी पैसे को add ओर Payment कर सकते हैं। 


Paytm App में पैसे डालना बहुत आसान है ? 


  • आप सबसे पहले Paytm open करे । 
  • आपको स्क्रीन के ऊपर Add Money का आप्शन दिखाई देगा। उसे पर click करें। 
  • फिर आप अपने अनुसार Amount डाले ओर नीचे
  • Add money का ऑप्शन पर click करे। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा होने के बाद payment method सेलेक्ट करें जैसे कि Debit Card,BHIM UPI, Net Banking, Credit Card,

  • Credit Card, सेलेक्ट करने के बाद Card number,Year, CVV Number ओर Card के पीछे 3 अंको का नंबर डालकर pay Now पर बटन पर click करें । 
  • उसके बाद अगले पेज Call ,Text Message का आप्शन आ जाएगा आपको यह से Text Message सेलेक्ट करें 
  • आपके फोन नंबर में एक OTP आएगा। आपको उस 
  • OTP डालकर done पर  click करें। 


आपका Bank Account से Paytm पर पैसे add हो चुके है। 

Paytm Se Paise Transfer Payment Kaise Kare. 


  • Paytm Account में लॉग इन करे।
  • Paytm के Home Page पर आपको सबसे ऊपर 
  • Pay बटन दिखाई देगा आपको इस पर करें। 
  • आप जिसकी भी Payment करना चाहते हैं तो उसका QR Code Scan करें या उसके फोन नंबर डाले । 
  • उसके बाद जिसे आप पैसे भेज रहे है तो उसका नाम एक बार Confirm करें ओर Amount डाल कर pay पर click करें। 
  • फिर आपको पैसे send होने के sms मिलेगा । 


Conclusion


पेटीएम चलाने से क्या फायदा होता है? आपको Paytm के जानकारी आपको कैसे लगा तो आप हमें जरूर कमेंट करें ओर अपने दोस्तों के शेयर करे ताकि उनकी भी पता लग सके। ओर हामारे छोटे से जानकारी आपको कैसे लगा कमेंट करें। 

Post a Comment

0 Comments