how to grow business online in india 2024

how to grow business online in india 2024

how-to-grow-business-online-in-india


 दस्तों बहुत से लोगों के मन में हमेशा यह विचार आता है कि business तो खड़ा तो कर लिया है लेकिन उनका business ज्यादा grow नहीं कर रहे हैं परंतु वह उन तरिका खोजता है आज के इस लिख में आपको ऐसे तरिका बताएँगे जिनके चाहते से आप अपने business को बहुत तेजी grow कर सकते हो तो आज जानते हैं वे कौन सी तरिका हैं जिनकी सहायता से अपने business को बढ़ा सकते हैं। How to Grow Business In hindi / how to grow business online in india 2024



1.Protect Intellectual Property बोद्धिक सम्पति को सुरक्षित रखे,


दोस्तों हम जब भी अपने कोई भी Business शुरू करते हैं तो इसमें सबसे पहले हमें कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करनी होती है ! जिसके अपने Business का नाम किया होगा ओर उसके लोगो कैसे होगा उसके रजिस्टर की कार्यवाही आदि करनी होती है। 


 हमको अपने Business के लिए एक अच्छे नाम सोचना होगा जो किसी भी कंपनी के साथ ना मिलता जुलता न हो ओर फिर नाम से कंपनी को 

रजिस्टर कराना होगा हमें कपंनी के लिए एक लोगो भी बनवाना होगा उस लोगो का ट्रेडमार्क भी लेना होगा  ताकि ओर कोई भी उस लोगो उपयोग ना करे। 


मार्केट ऐसे बहुत कंपनीयां है जिन्हें अपने लोगो का 

ट्रेडमार्क न लेने के वजह से बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। ओर उसके बाद ही लोगो का ट्रेडमार्क लेते समय हो सके तो आपको ट्रेडमार्क पहले से मौजूद होने के कारण न मिले। इसके लिए यह बहुत जरूरी है अपने Business को शुरू करने से पहले ही अपने लोगो का ट्रेडमार्क जरुर ले !


2 .Take Care of Your Important Employees (अपने महत्वपूर्ण कर्मचारियों का ध्यान रखे


Business को grow करने के लिए यह बहुत जरूरी कि आप अपने Best Employees का 

ध्यान रखे ! आप उनकी एहसास कराये कि वे आपकी कपंनी में एक कर्मचारी नहीं है  बल्कि उनके पार्टनर है !


एक सफल Business मेन भी वही होता है जो अपने Employees का हमेशा ध्यान रखता है ओर उनके समस्या की समाधान करता है !


अगर आप अपने विश्वसनीय ओर प्रमुख कर्मचारियों को नहीं रखेंगे तो कोई भी कपंनी उन्हें अच्छे ऑफर देकर हायर कर लेगा जिससे आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है ओर आपके Business की grow रुक भी जाएगी !


यदि आप चाहते कि आपके प्रमुख कर्मचारी आपके Business के साथ बने रहे हैं तो उन्हें हर वह सुविधा दिजिए जो अन्य कपंनी नहीं दे सकते हैं उनके बच्चो की शिक्षा का लाभ दिजिए ओर उनकी हर साल बोनस दिजिये ‌,कंपनी के खर्च पर विदेश भ्रमण मौका दिजिये ओर इसके भी आलावा उनके 

स्वास्थ्य ध्यान रखना चाहिए। 


3 .Take Care of Your Customers (अपने ग्राहकों का ध्यान रखे )


एक सफल Business के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वह अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखे ।  उनके समस्या की समाधान करे ! एक संतुष्ट Customers आपके प्रोडक्ट का अन्य लोगों को प्रचार करेगा ओर आपके Business के साथ एक ओर ग्राहक भी जोड़ेगा !


आपको हमेशा एस बात को फोकस करना चाहिए कि आपके Customers अच्छे प्रोडक्ट ओर अच्छे सर्विस प्रदान हो । अगर आप क्वालिटी ओर 

सर्विस दोनों को मेंटेन करके चलते हैं तो आपके 

Business बहुत जल्दी grow करेगा। 


4 ) Online Marketing करे


आज के समय में सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी उपयोग करके हमें Business को बहुत जल्दी grow कर सकते हैं 

हमको अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस की online marketing करनी चाहिए ताकि हमें अधिक 

Customers के साथ अपने पहुँच को बढ़ा सके !

 

5 ) आपको काम के प्रति Passionate रहे आप एक सफल Business तभी बन सकते हैं जब आपके काम के प्रति पैशनेट रहेंगे ! यदि आपको अपनी कार्य के प्रति जनून है तो आपको बहुत जल्दी सफल होने में कोई भी नहीं रोक सकता है। 

दोस्तों इतिहास को उठाकर देख सकते हैं कि जुनूनी व्यक्तियों ने ही इस दुनिया को बदल दिया है। 

जितना भी महान व्यक्ति ओर अविष्कारक हुए हैं 

तो वे अपने passion ओर जुनून के दम पर ही इतना सफल ओर महान बने



6 ) Decision Making अगर आपके अंदर अपने Business को लेकर उसकी रणनीति को 

निर्णय लेने की क्षमता नहीं है तो आप grow नहीं कर पाएंगे। एक Business में सही समय पर निर्णय लेने की क्षमता होना चाहिए अगर आपके द्वारा ही निर्णय तो सही है । लेकिन वह निर्णय लेने में अधिक समय खराब कर दिया है तो उस निर्णय लेने का कोई भी मतलब नहीं होता है। 


Decision Making  यह कहते हैं कि आप सही समय पर सही निर्णय लेना है । कभी कभी ऐसा होता है कि Business के लिए कोई निर्णय ना लेना भी निर्णय होते हैं। Decision Making क्षमता आप में होना चाहिए। 

 

7 Invest on Yourself ( अपने ऊपर निवेश करना )


एक Business मेन को समय पर खुद पर भी निवेश करना चाहिए। अपने पर निवेश करने से मतलब है कि समय समय पर आपको मोटिवेशनल

सेमिनारो भाग लेना, book पढना या Business की तरीका का खोजना आदि चीजों में आपका पैसे ओर समय दोनों निवेश करना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो यह निवेश आपको आने वाले समय में कई गुना रिटर्न देगा !


 8. आप Target  Customers और उनकी ज़रूरतों को समझिये


  • Target Customers ओर उनकी ज़रूरतों की 
  • समझना एक बहुत जरूरी स्टेप है। अगर आप अपने Audience को पहचान जायेंगे तो आपको यह समझ में आ जाएगी

  • Target Customers  ओर उनकी सभी ज़रूरतों समझना एक बहुत जरूरी tips है। अगर आप अपने Audience को पहचान जायेंगे तो आपको ये समझ आ जाएगा कि अपने Business को कैसे बढ़ाएं।

  • यदि आप एक Offline Store चलाते हैं या तो अपने जगह में अपनी सर्विसेज़ देते हैं तो आपको यह पता होगा कि किस तरह के लोग आपके Customers हैं। 

  • एक में उदाहरण के लिए अगर आपका साड़ियों का 
  • Business होंगी ओर इसमें आप Age के अनुसार उन्हें Categorise कर सकते हैं। 

  • यदि आप एक Policy Agent हैं तो संभव : 25 – 60 वर्ष  के लोगों को Policy लेना चाहेंगे ओर यह लोग आपके Target Audience भी होंगे। 

  • Target Customers को पहचानने के बाद उनकी ज़रूरतों को समझना भी जरूरी है। 

  • ऐसा तो नहीं होना चाहिए कि आप कुछ बेच रहे हैं तो उन्हें उतना ज़्यादा जरूरी नहीं है। 

  • इसके सरल शब्दों में कहीं तो आपके प्रोडक्ट ओर 
  • सर्विस Market Fit होना चाहिए ओर उन्हें खरीद के लिए एक अच्छे Market चाहिए। 


Customers के जरूरत को समझकर अपने प्रोडक्ट्स बेचे निश्चित रुप से अपने business में 

ग्रोथ देखने को मिलेगा ओर आपके Repeat Customers बनेंगे। 


हमें उम्मीद हैं कि आपको समझ मैं आ रही है अपने बिज़नेस ऑनलाइन कैसे करें।


Conclusion


दोस्तों ऊपर में बताये हुए तरिका how to grow business online in india टिप्स को सही तरीके से उपयोग में लाते तो आपको निश्चित रुप में आपके आने वाले समय में आपके बिज़नेस में ग्रोथ देखने को मिलेगी !


अगर आपको हमारे इस लेख How to Grow Business In Hindi अचछे लगा तो pls इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भुले ‌। ओर हमें करके भी बताओ कि यह आपको कैसे लगा। 

Post a Comment

0 Comments