instagram kaise chalate hain | इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं
instagram kaise chalate hain
इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं अगर इस सवाल आपका मन में भी उठा रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे क्योंकि में आज इस article में instagram को लेकर आपके मन में उठने वाले हर सवाल को आपको मिलने वाला है।
आप लोग यह सोच रहे हैं इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं होता है। ओर instagram कैसे चलाते हैं ओर इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है। तो आप लोग चिंता मत कीजिये क्योंकि आज के बाद यह सवाल आपका मन में फिर से नहीं उठेंगे। में इस article को पढ़कर
instagram में शायद ही कुछ तो ऐसे रहेगा जो आपको पता नहीं है
What is meaning of instagram
सबसे पहले यह भी जान लेते हैं कि instagram का मतलब क्या होता दरअसल instagram का शब्दों से
जोड़कर बनाया गया है instant+camera=instagram जैसे के आप लोग
Photo share करना कहा सकते हैं instagram को बनाया गया का नाम Kevin Systrom और Mike Krieger
उसके बाद दो साल के बाद Instagram को android फोन के लिए लॉन्च किया था इस app 33 भाषा में उपलब्ध है।
What is instagram - what is instagram
instagram भी Social networking website का Category पर आता है जेसे के Facebook, Twitter ,YouTube आदि हर Social networking का साइट का काम करने का तरीका अलग अलग है। जैसे के YouTube पर video को शेयर कर सकते हैं। हम उसे प्रकार से instagram पर Photo शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा instagram पर हम 1-3 minutes video शेयर कर सकते हैं।
instagram पर किसी के साथ जुड़ने के लिए हम Follow करना पड़ता है। उसके कारण से Follow button दिया जाता है। ओर आप लोग अपने मर्जी के अनुसार इसके setting कर सकते हैं जिसमें आप Follow कर सकते हैं कौन नहीं उसकी Privacy private या public कर सकते हैं।
Instagram भी Facebook जैसे ही तरह से अपने friend के साथ Connect कर सकते हैं। ओर chating कर सकते हैं इसमें में Facebook के तरह
Live video chatting कर सकते हैं। या दूनिया मे सबसे Popular Photo Sharing का website है जिसके लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे हैं
instagram पर account कैसे बनाया
instagram पर account बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको instagram app को open करना होगा ओर इसके लिए आपको फोन नंबर एक ईमेल ID आवश्यकता पड़ती है जिस पर one time password (OTP) आता है।
instagram app होने के बाद आपको इसमें आप Simple login करना है। इसके लिए आपको फोन नंबर या तो अपने Gmail Account से इसमें लॉगिन करना होता है। ओर उसके बाद आपको Unique user name डालकर आपका Instagram account create हो जाता है अपने account create होने के बाद इस तरह से स्क्रीन खुल जाती है।
instagram ka use kaise kare
आप तो जानते हैं instagram में enter करते हैं तो आपको कुछ इसे तरह से screen दिखाई देती है इसमें 5 option दिए होता है जलिये जानते हैं इसके बारे में
Home
यहाँ सबसे उपर में आपको Profiles का photo के साथ उन लोगों की ProfSeदिखाई देता है जिनके आप फॉलो करते हैं ओर साथ जो लोग कोई भी नई photo या video को अपलोड करते हैं। तो उनके तो उनका photo video यहाँ अपने आप आ जाती है आप जिस पर लाइक ओर कमेंट कर सकते हैं
Search
जब आप Search पर क्लिक करते हैं तो आपको उन लोगो का photo video को आपको दिखाई देता है जो लोग काफी पॉपुलर है ओर सबसे ज्यादा देखने वाले video हो जाती है
+icon
आप लोग कोई भी video या photo share करन चाहते हैं तो आपको Plus icon पर क्लिक करके अपनी Gallery से कोई भी video या photo को selsect करके आप शेयर कर सकते हैं।
Heart icon
आप जब Heart icon पर क्लिक करते हैं तो आपको उन लोगों के लिस्ट को दिखाई देता है जो आपको फॉलो करते हैं तथा उनके द्वारा जो activity की जाती है वह आपको दिखाई दिता है
Profile
Profile का Icon पर आप क्लिक करते तो आप अपने Profile का information डाल सकते हैं
ओर यहाँ पर आप देख सकते हैं जो लोग आपको
follow करते हैं उनके संख्या को देख सकते हैं ओर आप इसके साथ अपने भी कितनी video या photo देखाई देता है।
Conclusion
हमें उम्मीद करता हूँ आप जब समझ गए होंगे instagram क्या होता है ओर किसी तरह से काम करते हैं तो आपको मेरी इस post कैसे लगा कमेंट पर बाताने है।
0 Comments